आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत हलके के कुलदीप नगर में भीमराव अंबेडकर भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिसका आयोजन राजेश ठेकेदार और वजीर सिंह ने किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए ग्रामीण हलके के लोकप्रिय नेता पार्षद विजय जैन ने कार्यकर्ताओं को 5 मार्च दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे अपने कार्यालय सेक्टर 6 में पहुंचने की अपील की और लोगों को होली मिलन समारोह का न्योता दिया। सभी कॉलोनी वासियों से भी वहां पर पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनका मकसद राजनीति में सत्ता का सुख भोगने का नहीं जनता की सेवा करने का है।

फिर देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में देश व प्रदेश निरंतर तरक्की कर रहा है। उन्होंने लोगों से तीसरी बार फिर देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की ताकि देश और प्रदेश निरंतर तरक्की करता रहे और कोई रुकावट ना आए। इस अवसर पर अंबेडकर सभा के प्रधान सुरजीत पंवार, वेदपाल, चेयरमैन जयपाल प्रजापत, पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा, एडवोकेट रमेश मौर्य, शोभा सिंह नाथ श्रीभगवान हुड्डा, गुलाब देशवाल, जसमेर देशवाल, सुभाष कश्यप, रमेश गोदारा, दुलीचंद कुंडू आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –प्रदेश में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार : ललित त्यागी

यह भी पढ़ें –एसडीएम ने फसल की ई-गिरदावरी का किया मौका निरीक्षण

यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी

यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook