आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिले के समालखा कस्बे में एक राजमिस्त्री ने मजदूर की हत्या कर दी गई। दूसरे मजदूर ने खून से लथ-पथ हालत में शव पड़ा देख इसकी सूचना ठेकेदार और मकान मालिक को दी। मकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से वारदात में प्रयुक्त कस्सी समेत कई साक्ष्यों को बरामद किया। मामले की सूचना एफएसएल टीम को दी गई। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है

जानकारी मुताबिक समालखा के जौरासी खास गांव में संजय पुत्र रतन सिंह का मकान निर्माणाधीन है। पिछले 3 माह से उसके मकान पर काम चल रहा है। जहां ठेकेदार के जरिए राजमिस्त्री और मजदूर काम लगे हुए हैं। मकान में 2 मजदूर और एक राजमिस्त्री मौजूदा समय में काम कर रहे थे। सोमवार को करीब 4 बजे राजमिस्त्री सलीम निवासी कैराना यूपी ने मजदूर अफजल निवासी करहारा बिहार के गले पर कस्सी से वार कर हत्या कर दी। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब घर के बाहर काम कर रहा दूसरा मजदूर रामप्रसाद निवासी मधुबन बिहार घर के भीतर गया। जहां उसने देखा कि जमीन पर अफजल का खून से लथपथ हालत में शव पड़ा हुआ है। पास में कस्सी भी खून से सनी हुई पड़ी है। मगर वहां राजमिस्त्री सलीम नहीं था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : विधायक लीलाराम ने वाल्मीकि चौपाल के लिए दी 6 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा

ये भी पढ़ें : एक उत्सव मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान परिवार के लिए सम्मान समारोह आयोजित

ये भी पढ़ें : प्रजापति समाज की बेटी बनी मैडिकल आफिसर