जल भराव की समस्या को ख़त्म करने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में कराए जाएंगे सीवर लाइन बिछाने के कार्य

0
249
Panipat News/Work will be done at a cost of Rs 70 lakh MLA Pramod Vij ordered
Panipat News/Work will be done at a cost of Rs 70 lakh MLA Pramod Vij ordered
  • 70 लाख रुपए की लागत से होंगे कार्य, विधायक प्रमोद विज ने दिए आदेश
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत शहर में जल निकासी की समस्या को ख़त्म करने के लिए पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में डीआई पाइपलाइन डालने का काम किया जाएगा। इस क्रम पर जाटल रोड पर 10.5 लाख रुपए की लागत से इंदिरा कॉलोनी, 8 मरला, मॉडल टाउन में रहने वाले लोगों की जल भराव की समस्या खत्म होगी। बता दें कि इस बेल्ट के लोगों द्वारा लम्बे समय से जल निकासी की समस्या को ठीक करने के लिए विधायक विज से मांग की जा रही थी, जिसे देखते हुए विधायक विज ने नगर निगम को इस बेल्ट में डीआई पाइपलाइन बिछाने के निर्देश दे दिए हैं।

जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी

वहीं जीटी रोड गुरुद्वारा, चौड़ा बाजार, एसडी कॉलेज के साथ वाली रोड और शिवाजी स्टेडियम से असंध रोड को मेन सीवर लाइन से जोड़ने का कार्य 60 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। इसी क्रम में वार्ड 7 में पहले से बिछी लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। बता दें कि इन स्थानों में लम्बे समय से जल भराव की समस्या रहती है अब सीवर लाइन बिछने से इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी और बरसात के समय इन क्षेत्रों में जल ठहराव नहीं होगा।

शहर में 11 नए ट्यूबवेल लगाने के विधायक प्रमोद विज ने दिए आदेश

पानीपत शहर में गर्मियों के समय पीने के पानी की समस्या को देखते हुए विधायक विज ने नगर निगम पानीपत को शहरी क्षेत्र में 23.36 लाख रुपए की लागत से शहर के 6 प्रमुख स्थानों पर एवं जीटी रोड के पश्चिमी क्षेत्र में 19.23 लाख रुपए की लागत से 5 ट्यूबवेल लगाने के आदेश दिए हैं। विधायक विज ने बातचीत में बताया कि शहर में हर वर्ष गर्मियों के समय पीने के पानी की कमी की समस्या शहरवासियों को देखनी पड़ती है। इस वर्ष भी ऐसी कोई समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए संबंधित विभाग को शहर के 11 प्रमुख स्थानों पर ट्यूबवेल लगाने के आदेश दे दिए हैं| आने वाले समय से अगर शहर में पानी की समस्या होती है तो और भी ट्यूबवेल लगाए जाएंगे।