आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नारी कल्याण समिति की ओर से सेक्टर 13- 17, 18 और मॉडल टाऊन में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए। यह जानकारी समिति की प्रधान कंचन सागर और प्रोजेक्ट चैयरमैन तृप्ता गाबा ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं मजा तब है, जब गरीबों व असहायों के लिए भी कुछ करें। कंचन सागर ने कहा कि अपने लिए जिए तो क्या जिए। निस्वार्थ भाव से हर गरीब की सेवा करने वाला और जरूरतमंदों की मदद करने वाला ही सच्चा मानव धर्म निभाता है।
प्रबुद्ध लोगों को भी इस पुनीत कार्य के लिए आगे आना चाहिए
वहीं सचिव ज्योतिका सक्सेना ने कहा कि सभी प्राणियों में मनुष्य को श्रेष्ठ इसलिए माना जाता है क्योंकि दया, क्षमा, प्रेम और परोपकार की भावना सिर्फ इन्हीं में देखने को मिलती है। नारी कल्याण समिति की पूर्व सचिव राज नन्दा ने खाने के पैकेट दिए। शशि शर्मा और तृप्ता गाबा ने आह्वान किया कि समाज के प्रबुद्ध लोगों को भी इस पुनीत कार्य के लिए आगे आना चाहिए। हमारी समिति गरीबों की मदद के लिए काम करती है।
यह भी पढ़ें – Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन
यह भी पढ़ें – NIA Action: एनआईए ने गिरफ्तार किए तीन आतंकवादी, इस जगह हमले की साजिश में थे शामिल