पानीपत। नारी कल्याण समिति की ओर से समिति की प्रधान कंचन सागर के निवास स्थान पर गणेश उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। जिसमें गणेश जी द्वारा बहुत सुंदर मनमोहक नृत्य नाटिका की गई जिसमें सभी सदस्याओं ने लुत्फ उठाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हमारे पानीपत के पार्षद प्रमोद विज की धर्मपत्नी श्रीमती नीरू विज जी उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि में बी.एन. एल दास, उनकी धर्मपत्नी मीना दत्ता, विकास आहुजा,उन की धर्मपत्नी डॉ.प्रवीण मल्होत्रा, उनकी धर्मपत्नी डा. नीरू मल्होत्रा, डा.वी.के.भाटिया, उनकी धर्मपत्नी वीना भाटिया और एडवोकेट प्रदीप और उनकी धर्मपत्नी रीटा, एडवोकेट एवं सी डब्लयू सी की चेयरपर्सन पद्मा रानी उपस्थित रहीं।
यह जानकारी देते हुए समिति की उपप्रधान ज्योत्सना गर्ग ने बताया कि गत दिनों आर्य कालेज में माता सीता रानी सेवा संस्था द्वारा प्रकाशित कंचन सागर अभिनन्दन ग्रन्थ विमोचन समारोह आयोजित किया गया था जिसकी सराहना सभी ने की। कंचन जी ने अपने निवास स्थान पर उन सभी अतिथियों का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट किया जबकि उन की बहू सांझी सागर और पोती आराध्या सागर की ओर से सब को उपहार भेंट किए गए।यह उनके लिए गर्व की बात है कि जीवन पर्यन्त ऊंची-नीची परिस्थितियों का सामना करते हुए उन्होंने स्वयं को इस मुकाम तक पहुंचाया और सम्मानित हुई। उन्होंने नम आंखों से अपने माता-पिता को और उनके द्वारा दिए अच्छे संस्कारों को याद करते हुए कहा कि मेरा यह जीवन समाज सेवा के लिए ही बना है और इस पर मैं  जीवन पर्यन्त चलती रहूंगी।
साथ ही कहा यदि कोई इंसान अपना लक्ष्य हासिल कर उस पर निरन्तर परिस्थितियों से लड़ता हुआ आगे बढ़ने का प्रयास करता है तो उसे सफलता अवश्य मिलती है। कार्यक्रम की मुख्य यजमान सुमन शिंगला जी थीं। उनके द्वारा समय पर आने वाली पांच सदस्याओं को उपहार भी दिए गए। इस अवसर पर समिति और इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की सदस्याओं के अतिरिक्त कई गणमान्य सदस्याएं प्रधान डा.अनु कालड़ा, रश्मि अखौरी,सांझी सागर,डिम्पल वर्मा, कंवल सोईं, सुमन सिंगला, प्रसिद्ध मॉडल रजनी बेनीवाल, शोभा गोयल, मंजरी गोयल, मुक्ता नागपाल, डा.मंजु मुल्तानी,डा.प्रियंका, सुमन सिंगला,
नीलम मेहता, सरोज आहुजा, रेणु बंसल, बबिता गर्ग, सुनीता गोयल, कृष्णा सडाना, डॉ.अंजू गर्ग, बिमला गुप्ता, रवि मल्होत्रा आदि  उपस्थित थीं।