वृंदावन ट्रस्ट की महिला टीम ने धूमधाम से मनाया तीज पर्व

0
298
Panipat News/Women team of Vrindavan Trust celebrated Teej festival with pomp
Panipat News/Women team of Vrindavan Trust celebrated Teej festival with pomp
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जीवन में सदैव हरियाली रहे इसी प्रेरणा को लेकर हरियाली तीज उत्सव मनाया जाता है। उक्त विचार वृंदावन ट्रस्ट की महिला टीम संयोजिका सुनीता भारद्वाज ने कहे। वह संस्था द्वारा आयोजित एक विशाल कार्यक्रम में मॉडल टाउन कोहली मंदिर में संबोधित कर रही थी। उन्होंने महिलाओं को कहा हरियाली तीज भगवान श्री कृष्ण का गीत प्रिय उत्सव है। भगवान स्वयं धरती पर आकर हरियाली तीज के मौसम का आनंद लेते हैं। सावन उत्सव का चरम आनंद आज के दिवस पर ही सावन के खानपान सावन की हरियाली सावन की अनुभूति शुभ अद्वितीय हैं।

नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया

इस अवसर पर महिलाओं ने यशोमती मैया से बोले नंदलाला राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला, कान्हा बरसाने में आ जाइए बुलाय रही राधा रानी, राधा झूल रही कान्हा संग, सावन की पड़ी फुहार,झूला झूले राधा प्यारीझुला झूलन जाऊंगी बलम जी झूला झूलूंगी लूंगी तेरे संग मेंदरस दीवानी मोको काना कर गई रे,राधा झूले झूलावे श्याम जी आदि गानों पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकास गोयल, राकेश बंसल ने भी अपने विचार रखे।

वृंदावन ट्रस्ट पानीपत की धरती से जुड़ी संस्था

संस्था के महामंत्री हरीश बंसल ने कहा वृंदावन ट्रस्ट पानीपत की धरती से जुड़ी एक संस्था है जो धरती से जुड़े लोगों के कार्यक्रम आयोजित करती है। हरीश बंसल ने कहा कि आज वृंदावन ट्रस्ट द्वारा रिमझिम तीज उत्सव मनाया गया और बांके बिहारी जी की कृपा रही कि आज बारिश भी रिमझिम ही हो रही है। इस अवसर पर सुनीता भारद्वाज ज्योति सुदेश बंसल शमिता बंसल आशु गांधी नूतन गुप्ताअनुराधा गर्ग, राखी राणा, विजयालक्ष्मी, संगीता, मंजू, पूजा गर्ग, पूजा डोगरा, रंजना, अमृता, मीरा, सोनिया, नेहा, ज्योति, राधा, मधु, कविता, चांदनी, उषा, आयुषी इत्यादि मौजूद रहे।