Woman’s Dead Body Found in Suitcase : सूटकेस में बंद मिले महिला के शव की नहीं हुई शिनाख्त

0
339
  •  7 मार्च 2023 को रोहतक-जयपुर नेशनल हाईवे पर सूटकेस में बंद मिला था महिला का शव
Aaj Samaj, (आज समाज), पानीपत : रोहतक-जयपुर नेशनल हाईवे पर 7 मार्च को सूटकेस में बंद मिले महिला के शव के मामले में अब एसआईटी का गठन हुआ है। जिसमें तीन टीमों को जांच सौंपी गई है। इन तीन टीमों में सेक्टर 29 थाना पुलिस के अलावा, सीआईए-2 टीम और साइबर एक्सपर्ट टीम शामिल हैं। तीनों टीमों की गठित एसआईटी को एएसपी मयंक मिश्रा लीड कर रहे हैं। जिसका ओवरऑल सुपरविजन एसपी अजीत शेखावत कर रहे हैं। वहीं, इस मामले में करीब 1 माह पहले ही 1 लाख का इनाम घोषित किया जा चुका है। पुलिस सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखेगी।

टीम दूसरे राज्यों में संपर्क करेंगी

शव मिलने के बाद ही जिला पुलिस विभिन्न पहलुओं पर काम कर रही है। मगर, इसमें अभी कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है। टीमों ने हरियाणा के अलावा यूपी और दिल्ली में अधिकांश जगहों पर संपर्क साध कर जांच की। मगर, टीम के हाथ खाली हैं। अभी इन राज्यों में तो जांच-पड़ताल, पूछताछ जारी है ही, अब टीम दूसरे राज्यों में संपर्क करेंगी। जिसमें राजस्थान और बिहार में टीम अपने पैर पसारेगी। एसआईटी का गठन होने के बाद मृतक महिला की पहचान, आरोपियों का पता लगाने में टीम जुट गई है।

50 से ज्यादा लोगों से पहचान करवाई

बता दें कि 7 मार्च को हाईवे से गुजर रहा एक राहगीर वहां शौच के लिए रुका था। जिस दौरान उसने देखा कि हाईवे पर ग्रिल के बीच में कपड़े का सूटकेस पड़ा हुआ था। उसने सूटकेस खोला तो उसमें महिला का शव पड़ा हुआ था। महिला के दोनों हाथ व पैर हरी रस्सी से बंधे हुए थे। महिला के बाल सफेद थे। जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष लगी। जैसे-जैसे सूचना मिलती रही, मौके पर स्थानीय गांव के लोग पहुंचने लगे। वहां लोगों की भीड़ लग गई। महिला की पहचान करवाने के लिए उसके मुंह पर लगी टेप को उतारा गया। पुलिस ने करीब 50 से ज्यादा लोगों को इसकी पहचान करवाई। मगर पहचान नहीं हुई।