महिला ने फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त 

0
180
Panipat News/Woman ended her life by hanging herself
Panipat News/Woman ended her life by hanging herself
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : रिफाइनरी टाउनशिप में मानसिक रूप से परेशान चल रही एक महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं सदर थाना पुलिस ने मृतक महिला के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर 174 की कारवाई अमल में लाई गई।  सुभाष वासी बंसीपुर बिहार ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रिफाइनरी में कार्य करता है और रिफाइनरी टाउनशिप के मकान नंबर बी 3009 में रहता है। उसकी शादी 2011 में श्वेता के साथ हुई थी और उसकी दो बेटियां हैं। उसने बताया कि उसकी पत्नी श्वेता उम्र लगभग 35 वर्ष थी जो पिछले लगभग 2 वर्षों से बीमार रहती थी। लंबी बीमारी के कारण उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो गया था। मानसिक रूप से परेशान होने के कारण उन्होंने फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सदर थाना पुलिस ने मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें : नकली वीजा दिखा कर लाखों रुपए की धोखाधडी करने का एक आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : मेरे बूथ का पन्ना प्रमुख मेरे देश को बदलेगा- डॉ पवन सैनी

यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook