खरखौदा। क्षेत्रवासी एक महिला ने एक युवक पर उसके साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि आरोपी बीते तीन माह से उसका पीछा करता आ रहा है और उसपर फब्तियां कसने के साथ अभद्र टिप्पणियां भी करता है।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला का आरोप है कि आरोपी उसका बाइक लेकर पीछा करता है, परेशान होकर उसने आरोपी के घर वालों को भी शिकायत की थी।
लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और जब वह किसी काम को लेकर घर से बाहर निकली तो उसने उसका रास्ता रोका और गलत नियत से उसे पकड़कर जोर जबरदस्ती करने लगा। महिला ने आरोपी के खिलाफ मामले की शिकायत पुलिस को दी है।