Aaj Samaj (आज समाज),Wire Theft From Power Line,पानीपत : इसराना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल अधिकारी उत्तर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम इसराना की तरफ से एक पत्र प्राप्त हुआ था कि दिनांक 16.01.2023 की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 33 केवी पेपर मील परढाना की लाईन के तार को चुरा लिया है, जिस पर 27 मई 2023 को थाना इसराना में केस दर किया गया था।
आरोपी के कब्जे से 104 किलो की एल्युमिनियम तार बरामद की गई
इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना इसराना पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी सदाम पुत्र निजाकत वासी गाँव गढी भरल थाना घरौंडा जिला करनाल को ट्रक युनियन सेक्टर 25 पानीपत की झुग्गी झोपडी से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 104 किलो की एल्युमिनियम तार बरामद की गई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मै बचपन मे गलत संगत मे पडने के कारण चोरिया करने लग गया था तथा मेरा साला सदाम पुत्र जाखड अली वासी गाँव बल्हेडा थाना घरौडा जिला करनाल हाल झुग्गी सेक्टर 25 पानीपत भी चोरी करने का आदी है।
कबाडी से लिए हुए पैसे खर्च कर दिए
दोनो ने मिलकर माह जनवरी 2023 की रात को पेपर मील परढाना पानीपत के पास खेतो मे बिछी लाईन खम्बो से बिजली की तार काटकर चोरी करके ले गए थे। उन तारो को हम दोनो ने आधी आधी बाट ली थी और मैने हिस्से मे आई तारो मे से कुछ राह चलते कबाडी को बेच दी थी कबाडी से लिए हुए पैसे खर्च कर दिए बाकि बची तार मैने सैक्टर 25 पानीपत मे बनी झुग्गी मे से बरामद करा दी है, जो कि आरोपी के साले सद्दाम पुत्र जाखड़ अली वासी गाँव बल्हेडा थाना घरौंडा जिला करनाल हाल झुग्गी सेक्टर 25 पानीपत को गिरफ्तार करके जेल मे भेजा जा चुका है जिससे 99 किलोग्राम एल्युमिनियम की तारे बरामद की जा चुकी है।