आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। वार्ड – 9 स्थित स्थानीय एमडी पब्लिक स्कूल में सोमवार को बच्चों के साथ बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी म्यूजिक टीचर साथ मिलकर बच्चों ने जमकर डांस किया। बाल दिवस के अवसर पर बाल भवन में आयोजित जीके प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर आठवीं कक्षा की हिमानी व सातवीं कक्षा के मीत को बाल भवन में मुख्य अतिथि डीसी पानीपत द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल को अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है।
अन्य बच्चों को भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहना चाहिए
इसी के साथ सातवीं कक्षा की लकी नरवाल में पांचवी कक्षा के योगेश निरवाल व लक्षित भाटिया ने कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। स्कूल चेयरपर्सन कुसुम धीमान द्वारा विजेता बच्चों को खूब-खूब बधाई दी गई व उन्हें विद्यालय में सम्मानित भी किया गया। उनके द्वारा बच्चों को संदेश दिया गया कि अन्य बच्चों को भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहना चाहिए। इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहने से रचनात्मक क्रियाशीलता का विकास होता है। बचपन में सीखी गई यह गतिविधियां आगे चलकर हमें बहुत काम आती है। यही वह समय है जब हम इस तरह की गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं। इन्हें सीख सकते हैं विद्यालय के सभी अध्यापकों ने भी सभी बच्चों को बाल दिवस की खूब-खूब बधाई दी।
ये भी पढ़ें : बाल दिवस पर डीसी ने किया बच्चों को पुरस्कृत