सरकार द्वारा दिए गए दायित्व ईमानदारी से व जिम्मेदारी से निभाऊंगा : सुरेश मित्तल

0
375
Panipat News/Will fulfill the responsibility given by the government honestly and responsibly: Suresh Mittal
Panipat News/Will fulfill the responsibility given by the government honestly and responsibly: Suresh Mittal
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत के हर कारोबारी के लिए साथ में पूर्णतया समर्पित हूं। यह बात व्यापारी कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त वाइस चेयरमैन सुरेश मित्तल ने राम लाल चौक स्थित बंसल बेल्ट एंड बेयरिंग्स के कार्यालय पर अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुझे आपके उलझे हुए कामों को सुलझाने के लिए भेजा है। मैं हर जाति वर्ग के कारोबारी का सेवक व सरकार द्वारा दिए गए दायित्व ईमानदारी से व जिम्मेदारी से निभाऊंगा।

क्षेत्र की समस्याएं व्यापारी कल्याण बोर्ड के सामने रखी

इस अवसर पर सेक्टर 29 इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के भगवान अग्रवाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के मनीष गुप्ता, पंजाबी सभा के सुनील तुली, ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया के सतबीर गोयल, नीरज अग्रवाल सोंदापुर इंडस्ट्रियल के विशाल गोयल शिवा, इंडस्ट्रियल एरिया के मनीष गोयल व राकेश बंसल काबड़ी रोड इंडस्ट्रियल एरिया के राम विलास गर्ग ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं व्यापारी कल्याण बोर्ड के सामने रखी। सुरेश मित्तल ने कहा कि अगले महीने सब उद्योगपतियों का प्रतिनिधि मंडल चंडीगढ़ जाकर वहां कुछ ना कुछ समाधान करवाएंगे।

सभी व्यापारी संगठनों का परिचय वाइस चेयरमैन सुरेश मित्तल से करवाया

नेताजी सुभाष मार्केट सभा की ओर से स्वागत किया। व्यापारी नेता हरीश बंसल एवं विकास गोयल ने सभी व्यापारी संगठनों का परिचय वाइस चेयरमैन सुरेश मित्तल से करवाया। कार्यक्रम में व्यापारियों ने अपने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर मनीष गोयल, आशीष गर्ग, अनुभव सिंगला, सुशील बंसल, रामरतन अग्रवाल, विनोद गर्ग, मनीष गर्ग, राजीव अग्रवाल, सुशील बंसल, सतपाल गोयल, पंकज बंसल, सचिन बंसल, अनिल गर्ग, आशीष गर्ग, नवीन गर्ग, संजय गर्ग, नीरज, मुकेश गोयल, सुरेंद्र बंसल, योगेंद्र बंसल, संदीप गुप्ता, संजीव अग्रवाल, वरुण सिंगला, मुकेश गोयल, राजकुमार सिंगला, वेद गुप्ता, विशाल गोयल, राजीव तुली, सुनील तुली व सतवीर गोयल आदि मौजूद रहे।