Widening of GT Road : जीटी रोड के चौड़ीकरण में आ रही समस्याओं के हल के लिए विधायक प्रमोद विज और डीसी वीरेंद्र दहिया ने एनएचएआई के अधिकारियों संग की बैठक

0
160
Panipat News/Widening of GT Road
Panipat News/Widening of GT Road
Aaj Samaj (आज समाज),Widening of GT Road,पानीपत:
पानीपत शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने की कवायद को सिरे चढ़ाते हुए वीरवार को पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, मेयर अवनीत कौर और डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और एलएनटी के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाने और आमजन की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। विधायक प्रमोद विज ने अधिकारियों को सड़क के चौड़ीकरण करने में आ रही समस्याओं को हल करने के आदेश दिए वहीं शहर को ट्रैफिक जाम मुक्त किस तरह किया जाए, इस पर भी अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।
  • मेयर अवनीत कौर भी रही बैठक में मौजूद
  • डीसी ने तल्ख लहजे में दिए निर्देश एल एन टी आमजन के हितों का रखें ख्याल और शहर की समस्याओं को करे दूर

इन दो जगह पर खुलेंगे कट

विधायक प्रमोद विज ने कहा कि पुल पर जाने के लिए पहला एंट्री कट खादी आश्रम और दूसरा कट एक्जिट के लिए मलिक पेट्रोल पंप के पास खोला जाएगा। कट खुलने से राहगीरों को शहर से बाहर निकलने के लिए पुल पर चढ़ने के लिए आसानी होगी एवं जीटी रोड पर बड़ी संख्या में ट्रैफिक कम होगा। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहां की कट खोलने को लेकर फाइनेंशियल बिड पूरी हो गई है और शीघ्र ही इस पर काम शुरू होगा। आगामी 3 से 4 महीने के बीच दोनों कट का उपयोग होना शुरू हो जाएगा। विधायक प्रमोद कुमार विज ने बातचीत में कहा कि जीटी रोड के चौड़ीकरण से और 2 अतिरिक्त कट खुलने से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी एवं राहगीरों के समय की भी बचत होगी। विधायक प्रमोद विज ने सुझाव दिया कि जीटी रोड के चौड़ीकरण के कार्य में जब फुटपाथ का निर्माण किया जाए तो उसे ड्रेन कम फुटपाथ के रूप में बनाया जाए ताकि लोग उसे फुटपाथ के रूप में भी इस्तेमाल कर सकें। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि जीटी रोड को चौड़ा करते समय आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाए और प्रीफैबरीकेटेड ड्रेन बनाई जाए।

जल भराव की समस्या का समाधान करे एलएनटी

मानसून के सीजन को देखते हुए जलभराव की समस्या को फौरी तौर पर दूर करने के निर्देश देते हुए उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि जीटी रोड पर बारिश के समय में ठहरने वाले पानी की निकासी का इंतजाम करने के लिए अभी से ही काम करना शुरु कर दें। इसके लिए उन्होंने एलएनटी के अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में जीटी रोड पर जलभराव नहीं होना चाहिए। बैठक में एसडीएम वीरेंद्र ढुल, डीएसपी सुरेश कुमार सैनी,एक्स ई एन यूएचबीवीएन विनोद गोयल, एक्स ई एन नगर निगम राजेश कौशिक, एक्स ई एन लोक निर्माण विभाग जतिन खन्ना सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और एल एन टी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।