आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा टीडीआई सेक्टर 24 में एक आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए ओम शांति भवन की संचालिका बीके सुनीता दीदी ने कहा-जीवन में कुछ भी प्राप्त करने के लिए केवल सोचने व कहने से कुछ नहीं होता। कर्म करना होता है। श्रेष्ठ पुरुषार्थ का ही श्रेष्ठ फल मिलता है। दीदी जी ने कहा सदा सुखी रहने का एक ही मूल मंत्र है मन, वचन, कर्म से सबको सुख दो।
सर्व के सहयोग से सुखमय संसार बनेगा
जो हम दूसरों को देते हैं वह कई गुणा होकर हमारे पास वापस आता है। कार्यक्रम में उपस्थित ज्ञान मानसरोवर निदेशक बीके भ्राता भारत भूषण ने कहा चिंता छोड़, प्रभु चिंतन करो। चिंतन से ही हर समस्या का समाधान हो सकता है। चिंता करने से समस्या बढ़ती है, घटती नहीं। बीके भाई ने आगे कहा सर्व के सहयोग से सुखमय संसार बनेगा। हमें एक दूसरे का सहयोग जरूर करना चाहिए। इस मौके पर बीके गुलशन ने प्रभु स्मृति का एक दिव्य भजन सुनाया। कुमारी शिवि ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मंच का ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने संचालन किया।
ये भी पढ़ें : पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रधान पद के लिए हरियाणा शिक्षा मंत्री का भतीजा मैदान में
ये भी पढ़ें : राजकीय महिला महाविद्यालय में वन लाइफ रोड सेफ्टी कैंप आयोजित