खरखौदा: दहिया खाप प्रधान जयपाल दहिया ने कहा कि विनेश फोगाट के साथ जो मेडल मामले में हुआ है यह राजनीति से प्रेरित हो सकता है, इसकी तुरंत जांच कराई जानी चाहिए । दहिया खाप विनेश फोगाट को ओलंपिक में गोल्ड मेडल की विजेता मानते हुए उसका सम्मान करेगी। इस ओलंपिक में विनेश फौगाट ने ऐसी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को हराया है । जिसने विभिन्न कुश्ती प्रतियोगिताओ में अनेको बार दूसरी खिलाड़ियों को बिना कोई अंक अर्जित किए हराया था । ऐसी खिलाड़ी को हराना विनेश फोगाट के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। जिसने देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है। इस मौके पर अतर सिंह बारह प्रधान, सिकंदर दहिया, संदीप सिसाना, बीरबल दहिया उपस्थित रहे।