पौधारोपण कर विवाह वर्षगांठ व जन्मदिन को बनाया यादगार

0
322
Panipat News/Wedding anniversary and birthday made memorable by planting saplings
Panipat News/Wedding anniversary and birthday made memorable by planting saplings
आज समाज डिजिटल, Panipat News : 
पानीपत। गोल्डन पार्क योग समिति द्वारा उनकी समिति सदस्यों के यहां विभिन्न वैवाहिक वर्षगांठ व जन्मदिन के अवसर पर अध्यक्ष संजय कुछल की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए। अध्यक्ष संजय कुच्छल ने बताया कि इस महीने हमारे समिति के चार सदस्यों के घर में खुशियां हैं। जिनमें राकेश कक्कड़ की विवाह की वर्षगांठ तथा अरुण आहूजा, संदीप एवं राकेश सैनी का जन्मदिन है।

पौधारोपण कर सालगिरह को भी यादगार बना दिया

इसलिए अलग-अलग दिन आयोजन करने की बजाय एक ही दिन पौधारोपण किया गया। साथ ही पौधारोपण कर उनकी सालगिरह को भी यादगार बना दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह व अन्य दिनों पर पौधारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर राजेंद्र,  सुनील जांगड़ा, कुलभूषण अरोड़ा, अश्वनी जांगड़ा, प्रिंस चांदना, सचिन गर्ग, रामनिवास गोयल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन