आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी विद्यार्थियों ने कृष्ण भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा -भक्ति प्रकट की। नन्हे -मुन्ने बच्चे पूरी तरह धार्मिक परिधान में नज़र आए। कार्यक्रम की शुरुआत 12वीं कक्षा की छात्रा प्रियंका ने जन्माष्टमी का इतिहास बताकर की। जाह्नवी एंड ग्रुप ने ‘तेरी मुरली की धुन सुनकर मैं बरसाने से आई’ भजन पर अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया।
श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान किया
11वीं कक्षा की छात्रा ख़ुशी मलिक ने कविता के माध्यम से कृष्ण भक्ति प्रकट की। अध्यापिका अरुणा ने अपने भाषण से कृष्ण की महिमा का गुणगान किया। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों ने भी नृत्य किया। मैनेजर विक्रम गांधी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूम -धाम से मनाया जाता है, उन्होंने कहा कि हमें श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। मंच का संचालन तमन्ना ने किया। इस अवसर पर कीर्ति, सुनैना व कविता धीमान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : अमृत काल के पांच प्रण के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लें प्रदेशवासी: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान