Vyas Purnima Festival : गुरु के गुणगान में भजन संध्या का आयोजन 

0
161
Panipat News-Vyas Purnima Festival
Panipat News-Vyas Purnima Festival
Aaj Samaj (आज समाज),Vyas Purnima Festival, पानीपत: शहरी विधायक प्रमोद विज एवं समाज समाजसेवी कंवर रविंद्र सैनी ने मुरथल में श्री रामकृष्ण साधना केंद्र में व्यास पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर ब्रह्म ऋषि श्रीनाथजी अवध धाम से पंडित राधे राधे एवं गंगा धाम से से ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र पाराशर के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान श्री किशोरी कृपा संकीर्तन परिवार के सदस्यों द्वारा गुरु के गुणगान में भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंच का संचालन वेद बांगाद्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पवार भी उपस्थित रहे। सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने व्यास पूर्णिमा के अवसर पर भजन संध्या का आनंद लिया।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Benefits of Raisin Water : किशमिश महिलाओं के लिए अमृत, जानिए किशमिश के पानी के फायदे के बारे में

यह भी पढ़ें : Guru Purnima : आज है गुरु पूर्णिमा घर में सुख-शांति के लिए करें ये आसान उपाय

Connect With Us: Twitter Facebook