Aaj Samaj (आज समाज), Famous Bhajan Singer Kanhaiya Mittal, पानीपत : सनातन धर्म के मुख्य प्रचारक कन्हैया मित्तल का पानीपत आगमन पर वृंदावन ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश बंसल ने भव्य स्वागत किया। जहां अयोध्या में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर राम मंदिर के प्रथम तल के संपूर्ण दर्शन कराए गए। वहीं वृंदावन ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश बंसल ने भी श्री राम मंदिर रूप में बने भव्य प्रतीक चिन्ह को कन्हैया मित्तल को भेंट किया। विदित है कि वृंदावन ट्रस्ट लगभग पिछले 10 – 12 वर्षों से शाम बाबा के नाम की पानीपत ही नहीं अपितु पूरे हरियाणा में अलख जगाए हुए हैं।
पानीपत से चुलकाना धाम तक एक भव्य निशान यात्रा निकालेंगे
फाल्गुन महीने पर खाटू धाम की तर्ज पर पानीपत से चुलकाना धाम हजारों भक्तों को सामूहिक रूप से एक भव्य निशान यात्रा के रूप में ले जाने का कार्य वृंदावन ट्रस्ट लगातार करती आ रही है। स्वागत अवसर पर कन्हैया मित्तल ने विशेष बातचीत में बताया कि जैसे खाटू जी में तोरण द्वार बना हुआ है, वैसा ही तोरण द्वार चुलकाना धाम में भी बने इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे और उसके लिए जल्द ही पानीपत से चुलकाना धाम तक एक भव्य निशान यात्रा निकालेंगे। विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वृंदावन ट्रस्ट हजारों भक्तों को शाम बाबा से जोड़ने का जो अथक प्रयास कर रही है। उसके लिए संपूर्ण टीम को बधाई देता हूं। इस अवसर पर वृंदावन ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश बंसल, हरीश बंसल, नवीन गर्ग, आशीष गर्ग, संजय गोयल, जोगिंदर कुंडू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।