आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बृजधाम से आए विश्व प्रसिद्ध गायकों का वृंदावन ट्रस्ट पानीपत में अभिनंदन किया गया। वृंदावन ट्रस्ट संरक्षक विकास गोयल एवं अध्यक्ष राकेश बंसल ने कहा युवाओं को धर्म के गीत से जोड़ने का काम पहली बार देश में माधवास ने किया। संगीत के आधुनिकरण से नई युवा पीढ़ी की जिस प्रकार जुनून से जुड़ी है, वह अनुकरणीय हैं। बृज धाम वृंदावन से आए माधवास ने कहा कि मथुरा वृंदावन में रहते हुए उन्होंने पानीपत की चुलकाना धाम यात्रा के बारे में सुना था। मन में था कि ठाकुर जी की अगर कृपा हुई तो कभी इसे देखेंगे भी। माधवास ने कहा कि हम पानीपत को लेकर बड़े उत्साहित हैं पानीपत के धर्म-कर्म के विषय में मथुरा में भी खूब सुनाई देता है। वृंदावन ट्रस्ट पानीपत की ओर से नंदरानी माधवास को सुनहरी पटका पहनाकर श्याम बाबा की छवि देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें :देश का भविष्य राहुल गांधी के हाथों में सुरक्षित : सुरेश गुप्ता
यह भी पढ़ें : नशीले पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए मामले की तह तक जाना जरुरी: एसपी
यह भी पढ़ें :डीसी ने किया फसल गिरदावरी का निरीक्षण