Panipat News : वृंदावन ट्रस्ट ने देवी मंदिर के प्रांगण में किया ध्वज पूजन समारोह का आयोजन

0
91
Vrindavan Trust organized flag worship ceremony in the courtyard of Devi Temple.

(Panipat News) पानीपत। जिस भावना से पानीपत वाशी बाबा श्याम को ध्वज चढ़ा रहे हैं उनकी मनोकामना पूरी होगी। उक्त विचार चुलकाना धाम मंदिर के संस्थापक नरेश सिंगला ने कहे। उन्होंने कहा कि चुलकाना धाम मंदिर की शिखर पर सब की भावनाओं का यह ध्वज 2 मार्च से लहराएगा। वृंदावन ट्रस्ट पानीपत ने जिसका देवी मंदिर के प्रांगण में आज इस ध्वज का पूजन समारोह रखा, जिसका पूजन नरेश सिंगला मनोज सिंगला व प्रवीण सिंह ने किया। पंडित लालमणि पांडे ने पुराणिक वैदिक ऋचाओं व मन्त्रों से किया।

पंडित लालमणि पांडे ने इस अवसर पर कहा कि पानीपत के हर कोने में इस परंपरागत यात्रा की सर्वत्र चर्चा है, आशा है कि पानीपत के सभी श्याम प्रेमी इसका आनंद लेंगे। वृंदावन ट्रस्ट के प्रधान राकेश बंसल ने कहा की यात्रा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। इस अवसर पर विकास गोयल, हरीश बंसल, पुनीत गर्ग, सुनीता भारद्वाज, पवन, सोमदत्त शर्मा, संगीता शर्मा, अनु गर्ग, अमृता मान और मंजू गोयल इत्यादि मौजूद रहे।\

Panipat News : राजीव परुथी ने साई ग्रेस इंटरनेशनल स्कूल लाडवा में टीचर को दिए अपडेट रहने के टिप्स