आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे प्रजातांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में मतदान अवश्य करें। मतदान प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। मतदान के इस यज्ञ में बिना किसी डर, दबाव और भय के अपना मतदान करें। ज्यादा से ज्यादा मतदान से प्रजातंत्र मजबूत होगा। उन्होंने आमजन को आश्वस्त किया कि प्रशासन निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान करवाने के लिए प्रतिबद्घ है। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट व सैक्टर सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं जो कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी सम्भालेंगे।