- 30 अक्तूबर को पंचायत समिति व जिला पार्षद और 2 नवम्बर को पंच – सरपंच के लिए होगा मतदान
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जमीनी स्तर पर प्रजातांत्रिक प्रणाली मजबूत करने के लिए हो रहे त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता भागीदार बनें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि ग्राम पंचायत , खंड समिति और जिला परिषद के निर्वाचन के लिए चल रही चुनावी प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न अलॉट कर दिए गए हैं। पंचायत समिति व जिला परिषद के लिए 30 अक्तूबर और ग्राम पंचायत के लिए 2 नवम्बर को मतदान होगा। उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित तिथियों को मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी।
प्रशासन निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध
पंचायती राज संस्थाओं के लिए हो रहे चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी भय, डर और अन्य किसी प्रकार के दबाव के बिना करें। ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी से ही प्रजातंत्र मजबूत होगा। प्रशासन निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन द्वारा मतदान की प्रक्रिया के लिए समयबद्ध तरीके से तैयारियां चल रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के लिए खर्च सीमा तय की गई है। चुनाव में पंच पद का उम्मीदवार अधिकतम 50,000 रुपए सरपंच पद का उम्मीदवार अधिकतम 2 लाख रुपए, पंचायत समिति सदस्य का उम्मीदवार अधिकतम 3 लाख 60 हजार रुपए व जिला परिषद सदस्य का उम्मीदवार अधिकतम 6 लाख रुपए चुनाव खर्च कर सकता है।
ये भी पढ़ें : Global Hunger Index Report 2022 : भारत में भूखमरी श्रीलंका और पाकिस्तान से ज्यादा, चिंता बढ़ा रही ये रिपोर्ट
ये भी पढ़ें : Himachal Pradesh Assembly Election : भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 5 महिलाएं शामिल