आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिला रोजगार कार्यालय की ओर से 25 से 29 जुलाई तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह मनाया जाएगा, जिसके तहत स्कूल से पास होने वाले विद्यार्थियों को कैरियर को लेकर मार्गदर्शन दिया जाएगा । इस बारे में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी डॉ. ऋतु चहल व मनोज ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के दौर में स्कूल से पास होने वाले बच्चों के सामने अपना कैरियर चुनने की बड़ी समस्या होती है। बच्चों के मन में संशय रहता है कि उनके लिए कौन सा कैरियर बेहतर रहेगा।

रोजगार व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी जाएगी

ऐसे में रोजगार विभाग की ओर से स्कूल पास करने वाले विद्यार्थियों जिला के विभिन्न स्कूलों में सेमिनार लगाकर उनको कैरियर संबंधी जानकारी देने के लिए आगामी 25 से 29 जुलाई तक व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान बच्चों को रोजगार व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों को बताया जाएगा कि कैसे अपनी इच्छा व रूचि के अनुसार कैरियर एवं व्यवसाय अपनाया जा सकता है। तकनीकी शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए भी जानकारी दी जाएग।