Aaj Samaj (आज समाज),Vishwa Hindu Parishad,पानीपत : विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख प्रवीण मदान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आगामी 2 जुलाई को गांव निंबरी स्थित सुधांशु महाराज के आश्रम में विश्व हिंदू परिषद की विशाल बैठक जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी, जिसमें 14 प्रखंड से कार्यकर्ता भाग लेंगे। बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति जैसे प्रखंडों के योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री प्रेम शंकर, विभाग मंत्री अतुल बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक हरीश रामकली, जिला अध्यक्ष राजीव भाटिया एवं जिला मंत्री पुनीत बत्रा मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। इस बैठक में मेडिकल चेकअप कैंप भी लगाया जाएगा। जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख प्रवीण मदान ने बताया कि 2 जुलाई की यह बैठक ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि बैठक सुबह 9:00 बजे से दोपहर तक चलेगी जिसमें अखंड लंगर का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने भी शुद्ध परिषद के कार्यकर्ताओं से इस बैठक में पहुंचने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें : Union Defense Minister Rajnath Singh : जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार जाकर भी दुश्मन को मारेंगे : राजनाथ सिंह
Connect With Us: Twitter Facebook