हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सर्वसम्मति से प्रधान बने विनाेद धमीजा
Panipat News/Vinod Dhamija unanimously elected head of Haryana Chamber of Commerce and Industries
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उद्यमी प्रीतम सिंह सचदेवा ने मंच से नाम प्रपोज किया और सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी पंकज कपूर ने एक्सपोर्टर विनोद धमीजा को हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का नया चेयरमैन घोषित कर दिया। मंच से विनोद धमीजा ने कहा कि सबसे पहले मेरा काम है इंडस्ट्री की एकता को मजबूत करना। इसलिए प्रीतम सिंह सचदेवा और निवर्तमान प्रधान विनोद खंडेलवाल गले मिलकर एक-दूसरे के बारे सम्मानित भावनाएं व्यक्त की।
चैंबर और इंडस्ट्री की मजबूती के लिए एकता की बात की
इस मौके पर 4 साल बाद प्रीतम सिंह सचदेवा की पूरी टीम चैंबर की बैठक में शामिल हुई। बैठक में भीम राणा, श्रीभगवान अग्रवाल, विवेक गर्ग सहित अन्य शामिल हुए। इसके अलावा हरीश बंसल, सतबीर गोयल, किशोर अग्रवाल, ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया के प्रधान सुनील तुली सहित अन्य ने धमीजा के चेयरमैन बनने को इंडस्ट्री के लिए बेहतर बताया। वहीं दो धुरी में बंटे पानीपत के उद्यमी विनोद धमीजा की चेयरमैनी के तले एक हो गए। एक्सपोर्टर ललित गोयल, रामनिवास गुप्ता, जगदीश जैन, रमेश वर्मा, सुरेंद्र मित्तल, सीए शशि चड्ढा, सतीश गोयल व अनिल बंसल आदि ने 294 सदस्यों वाले चैंबर और इंडस्ट्री की मजबूती के लिए एकता की बात की।