हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सर्वसम्मति से प्रधान बने विनाेद धमीजा 

0
196
Panipat News/Vinod Dhamija unanimously elected head of Haryana Chamber of Commerce and Industries
Panipat News/Vinod Dhamija unanimously elected head of Haryana Chamber of Commerce and Industries
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उद्यमी‎ प्रीतम सिंह सचदेवा ने मंच से नाम‎ प्रपोज किया और सर्वसम्मति से‎ चुनाव अधिकारी पंकज कपूर ने‎ एक्सपोर्टर विनोद धमीजा को‎ हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड‎ इंडस्ट्रीज का नया चेयरमैन घोषित‎ कर दिया। मंच से विनोद धमीजा ने‎ कहा कि सबसे पहले मेरा काम है‎ इंडस्ट्री की एकता को मजबूत करना।‎ इसलिए प्रीतम सिंह सचदेवा और‎ निवर्तमान प्रधान विनोद खंडेलवाल‎ गले मिलकर एक-दूसरे के बारे सम्मानित भावनाएं व्यक्त की।

चैंबर और इंडस्ट्री की मजबूती के‎ लिए एकता की बात की

इस मौके पर 4 साल बाद प्रीतम सिंह सचदेवा‎ की पूरी टीम चैंबर की बैठक में‎ शामिल हुई। बैठक में भीम राणा,‎ श्रीभगवान अग्रवाल, विवेक गर्ग‎ सहित अन्य शामिल हुए। इसके‎ अलावा हरीश बंसल, सतबीर‎ गोयल, किशोर अग्रवाल, ओल्ड‎ इंडस्ट्रियल एरिया के प्रधान सुनील‎ तुली सहित अन्य ने धमीजा के‎ चेयरमैन बनने को इंडस्ट्री के लिए‎ बेहतर बताया।‎ वहीं दो धुरी में बंटे पानीपत के‎ उद्यमी विनोद धमीजा की‎ चेयरमैनी के तले एक हो गए। एक्सपोर्टर ललित गोयल,‎ रामनिवास गुप्ता, जगदीश जैन, रमेश‎ वर्मा, सुरेंद्र मित्तल, सीए शशि‎ चड्‌ढा, सतीश गोयल व अनिल‎ बंसल आदि ने 294 सदस्यों वाले‎ चैंबर और इंडस्ट्री की मजबूती के‎ लिए एकता की बात की।‎