• खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2023 के लिए भी किया क्वालीफाई
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज की खिलाड़ी कुमारी विंका ने एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक में 26 से 31 दिसंबर को आयोजित हुए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीत कर केलव आर्य कॉलेज का ही नहीं अपितु अपने राज्य हरियाणा का नाम रोशन किया। सोमवार को विजेता छात्रा विंका का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने स्वागत किया व विंका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल समेत कॉलेज सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

टीम को रनर अप का खिताब दिलवाने में सबसे अहम योगदान भी दिया

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक में 26 से 31 दिसंबर को आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज के बीटीएम प्रथम वर्ष की छात्रा विंका ने महिला बॉक्सिंग के 54 से 57 किलोग्राम भार में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीत कॉलेज का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में महिला मुक्केबाजी में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लगभग 150 से ज्यादा विश्वविद्यालयों के 750 से ज्यादा महिला मुक्केबाजों ने भाग लिया, जिसमें आर्य कॉलेज की खिलाड़ी विंका ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए ना केवल स्वर्ण पदक जीता बल्कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम को रनर अप का खिताब दिलवाने में सबसे अहम योगदान भी दिया।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2023 के लिए भी चयन हुआ

उन्होंने बताया की विंका की इस शानदार जीत की बदौलत ही उसका चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2023 के लिए भी हुआ है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विंका इससे पहले भी कई बार भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल स्तर भी अपने कॉलेज,राज्य व देश का नाम रोशन कर चुकी है। इस अवसर पर डॉ. रामनिवास, प्रो. उमेद सिंह, प्रो. पंकज चौधरी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल समेत कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :सर्दियों के मौसम में बनाएं डिनर में मटर पुलाव, खाने का स्वाद बढ़ जाएगा दोगुना

ये भी पढ़ें : कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक किसान की हुई मौत

Connect With Us: Twitter Facebook