(Panipat News) पानीपत। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आयोजित ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे विजय कुमार का गांव ददलाना में पहुंचने पर ग्रामीणों ने ब्लॉक समिति अध्यक्ष दीपक राणा के साथ मिलकर फूल मालाओं से स्वागत किया। अपने भाई और बेटे विजय कुमार को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और हर कोई विजय से मिलने को आतुर था। दीपक राणा ने कहा कि एक छोटे से गांव के बच्चे ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर गांव के साथ-साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। ऐसे बच्चे पर हमें नाज है। उन्होंने गांव के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल से जहां हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वही खेल से हमारा तन और मन भी स्वस्थ रहता है।
विजय कुमार से जब इस कामयाबी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरी कामयाबी के पीछे परिवार के साथ-साथ हमारे कोच का बड़ा योगदान है। विजय के पिता लोकेश राणा ने बताया कि इसकी बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में बड़ी रुचि थी। आज इसने गोल्ड मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन किया है। जो बड़ी खुशी की बात है हमें अपने बच्चे पर गर्व है।
कोच अंकित बुमरा ने बताया कि ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर तक कोलकाता में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के 13 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें से 12 खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं। प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम को सर्वश्रेष्ठ अनुशासन टीम ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया।
फोटो फाइल – गांव ददलाना में पहुंचने पर कोच और विजय कुमार का फूल मालाओं से स्वागत करते दीपक राणा। (पुरुषोत्तम)