Panipat News बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाए ग्रामीण

0
124
Villagers should take advantage of the schemes run by the bank

खरखौदा । हलालपुर गाँव में स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा का नवीनीकरण करने के बाद उसका उद्घाटन करने के लिए एसबीआई के महाप्रबंधक दीपेश राज पहुँचे। जिन्होंने रिबन काटकर शाखा का उद्घाटन किया।

महाप्रबंधक दीपेश राज ने इस दौरान मौजूद ग्रामीणों को कहा शाखा का नवीनीकरण हुआ है। ग्रामीणों को चाहिए कि वह बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाए।

जिसमें ऋण लेने की सुविधाओं के साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, एफडी, सहित विभिन्न योजनाएं शामिल हैं। इस दौरान बैंक के स्टाफ द्वारा कृषि, गृह, व्यक्तिगत ऋण व कार लोन सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

इस दौरान उप महाप्रबंधक अंजना टंडन, प्रबंधक सुमिल कुमार, शाखा प्रबंधक संजय कौशिक, मुख्य प्रबंधक विश्वनाथ विश्वास, मुख्य प्रबंधक विशाल, जितेंद्र सरोहा, भगवान, कुलदीप सिंह, लक्ष्मण, सतीश कुमार एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। 18 केकेडी 5 फोटो। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा का रिबन काटकर उद्घाटन करते महा प्रबंधक दीपेश राज