आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नशा मुक्ति समाज सुधार समिति के तत्वावधान में नशा मुक्त जनजागरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए नशा मुक्ति अभियान के सक्रिय कार्यकर्ता युवा साथी विकास अग्रवाल ने 9 फरवरी को दिल्ली से पानीपत के लिए रवाना हुए थे। विकास अग्रवाल एक संकल्प के साथ दिल्ली राजघाट महात्मा गांधी की समाधि से शुरू होकर समाज के युवा पीढ़ी को एक पैदल यात्रा के माध्यम से सन्देश देते हुए सोमवार को पानीपत पहुंचे। पानीपत पहुंचने पर नशा मुक्ति समाज सुधार समिति के अध्यक्ष राजकुमार राणा, सरपरस्त समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार, पुष्पेंद्र शर्मा, अधिकवक्ता अजय पंवार व सुभाष खट्टर की अगुवाई में साथियों के साथ नशा मुक्त हरियाणा के सन्देश लेकर चल रहे विकास अग्रवाल का फूलमाला डालकर पैदल यात्रा का समापन किया।

आज नशे के कारण हमारे बहुत लोगों का घर बर्बाद हो रहे है

ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में भी हमारी युवा पीढ़ी में नशा बहुत तेजी से फैलता जा रहा है जोकि आगे आने वाले समय खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए इसको रोकने के लिए समाज के प्रत्येक अग्रणी व्यक्तियों को आगे आकर जनजागरण अभियान के माध्यम से युवा पीढ़ी को जगरूक करना होगा। समिति के अध्यक्ष राजकुमार राणा ने उपस्थित साथियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज नशे के कारण हमारे बहुत लोगों का घर बर्बाद हो रहे है। युवा नशे के आदी होकर अपने जीवन खराब कर रहे हैं। इसलिए इस अभियान को सभी मिलकर ओर तेजी के साथ चलाने की जरूरत है। समिति सरपरस्त पुष्पेंद्र शर्मा ने विकास अग्रवाल की सफल पैदल यात्रा पर बधाई देते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी संकल्प को लेकर चलता है तो उसको सफलता अवश्य मिलती है।

नशा मुक्ति अभियान मिलकर गली गली चलाएंगे

अधिवक्ता अजय पंवार ने कहा कि विकास अग्रवाल की 4 दिन की पूरी यात्रा में जगह जगह लोगों ने बहुत सहयोग व प्यार देखने से यह पता चलता है कि जो व्यक्ति समाज मे अच्छे कार्य को चलता है उसे लोग अपना भरपूर सहयोग देते है। पैदल यात्री विकास अग्रवाल ने कहा कि पानीपत पहुंचने पर जो आशीर्वाद उन्हें समिति के सदस्यों का मिला वह हमेशा याद रहेगा। उन्होंने दिल्ली से पानीपत के रास्ते अनुभव बताते हुए कहा कि पूरे रास्ते में जिसने भी मेरे हाथ में नशा मुक्त हरियाणा का बैनर देखा तो सभी बड़े हो उत्साह के साथ हौसला अफजाई की और वहीं नशे से दूर रहने संकल्प लिया। विकास अग्रवाल की यात्रा पानीपत में घुसने के बाद गोहाना मोड़ व खटीक बस्ती में युवा खटीक समाज के युवा प्रधान कृष्ण खन्ना ने साथियों के साथ फूलमालाएं पहनाकर कहा कि नशा मुक्ति हम भी मिलकर गली गली चलाएंगे।

ये रहे मौजूद

इस अवसर अध्यक्ष राजकुमार राणा, सरपरस्त ओमवीर सिंह पंवार, पुष्पेंद्र शर्मा, अधिवक्ता अजय पवार, सुभाष खट्टर, चन्द्र पाल, प्रदीप राणा, मनोज गर्ग, पंडित रोशन लाल, पदम सिंह, मदान, विजय राणा, पिंटू, दयानन्द, प्रेम खन्ना, विक्रम, राहुल, सुरेश, मोहित, पूर्व पार्षद जय कुमार बिंदल, दीपक तायल, राजबीर बिंदल आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे।