पानीपत। पानीपत ग्रामीण में कांग्रेस पार्टी की ओर से बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय जैन ने पानीपत हलके के प्रत्येक बूथ से आए हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का उत्साह पूर्वक स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। विजय जैन ने कहा कि “कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं,” और उनके प्रयासों से ही कांग्रेस पार्टी मजबूत हो सकेगी।

पानीपत में कांग्रेस के बूथ सम्मेलन में सैकड़ों भाजपा-जेजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा

इस कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर विजय जैन के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान महान शिक्षाविद रवि हाई स्कूल के संस्थापक पंडित जवाहरलाल शर्मा ने कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की, लेकिन आज मैं विजय जैन और समाज सेवा के साथ हूं। कार्यक्रम के दौरान, सैकड़ों भाजपा और जेजेपी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की और कांग्रेस की प्रारंभिक सदस्यता ग्रहण की।