आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शुक्रवार को बिजली निगम के इसराना सब डिवीजन के फोरमैन को विजिलेंस ने 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू कर लिया। फोरमैन महेंद्र के पास अब जेई का चार्ज था। आरोपी ने बिजली चोरी का मामला रफा दफा करने की एवज में 6 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि गांव कुराना के संदीप ने शिकायत दी थी कि बिजली चोरी का मामला रफा करने की एवज में इसराना पावर हाउस का फोरमैन एवं जेई का कार्यभार संभाल रहा महेंद्र 6 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
विजिलेंस की टीम ने इशारा मिलते ही आरोपी को रंगे हाथ काबू कर लिया
विजिलेंस की पानीपत टीम डयूटी मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार नायब तहसीलदार को साथ लेकर शुक्रवार को इसराना पहुंची और इसराना बस अड्डे के पास फोरमैन महेंद्र को रिश्वत के 6 हजार रुपए देने को लेकर बुलाया गया। वहां संदीप द्वारा भेजे गए युवक मोनू ने महेंद्र को 6 हजार रुपए दिए तो विजिलेंस की टीम ने इशारा मिलते ही रंगे हाथ काबू कर लिया। टीम में इंस्पेक्टर सुमित कुमार के अलावा इंस्पेक्टर हेमराज, एएसआई संजय, जगबीर, कमलदीप व सुरेंद्र शामिल थे। बताया जा रहा है कि पिछले माह 29 नवंबर को बिजली निगम की टीम ने चोरी पकड़ो अभियान के तहत गांव कुराना में संदीप के घर बिजली चोरी पकड़ी थी और बिजली की टीम द्वारा उसकी 19 हजार रुपए की एलएल वन भरी गई थी। आरोपी महेंद्र ने संदीप का बिजली चोरी का मामला रफा दफा करवाने की एवज में 6 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।