आईटीआई में मनाया विजिलेंस अवेयरनेस वीक : डॉ कृष्ण कुमार

0
270
Panipat News/Vigilance Awareness Week celebrated in ITI : Dr. Krishna Kumar
Panipat News/Vigilance Awareness Week celebrated in ITI : Dr. Krishna Kumar

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत में विजिलेंस अवेयरनेस डे मनाया गया। 31अक्टूबर 2022 से 06 नवंबर 2022 तक मनाया गया। गुरुवार को इसका आयोजन आई टी आई के प्रांगण में किया गया। विजिलेंस अवेयरनेस के प्रोग्राम में संस्थान के छात्र-छात्राओं व सभी स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने पानीपत रिफायनरी पानीपत के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ष 2022 के सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह की थीम पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी हुई।

सफल व्यक्तित्व के लिए जागरूक रहना अति आवश्यक

संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा इस विषय पर पोस्टर बनाए गए तथा संस्थान की वरिष्ठ वर्ग अनुदेशिका रंजना शर्मा द्वारा उपस्थित जनसमूह को सतर्कता एवं जागरूकता की शपथ दिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आई ओ सी एल पानीपत रिफायनरी के विजिलेंस विभाग से आये अधिकारी बलजीत सिंह ने सतर्कता जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक जीवन की प्रगति में सतर्क रहना कितना जरूरी है इसके अतिरिक्त उन्होंने इस विषय को कुशलता से जोड़ते हुए भी छात्रों को आज के समय के अनुसार अपने आपको तैयार करने का आह्वान किया। अनुशासन ईमानदारी का जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सफल व्यक्तित्व के लिए जागरूक रहना अति आवश्यक है।

अव्वल रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया

संस्थान के प्रधानाचार्य व नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की यह सप्ताह भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती जो कि 31 अक्टूबर को होती है वाले सप्ताह में मनाया जाता है इस वर्ष यह 31 अक्टूबर 2022 से पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। उन्होंने व्यक्तिगत जीवन में ईमानदारी की जरूरत को बताते हुए कौशल विकास के महत्व पर भी प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि किस प्रकार विद्यार्थी अपने गुरुजनों का अनुसरण करते हुए सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ वर्ग अनुदेशिक का रंजना शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। कार्यक्रम के अंत में पोस्टर मेकिंग कम्पीटीशन व स्पीच में अव्वल रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के इस कार्यक्रम में संस्थान के अनेक छात्रों सहित स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे।