आईबी कॉलेज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया

0
207
Panipat News/Vigilance Awareness Week celebrated in IB College
Panipat News/Vigilance Awareness Week celebrated in IB College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग एवं कंप्यूटर साइंस विभाग व आईओसएल रिफाइनरी के संयुक्त तत्वावधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया, जिसकी थिम  “भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत” रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, विवेक शर्मा एचआर मेनेजर आईओसएल, बलजीत सिंह, जनरल मैनेजर आईओसएल, नारायण जनरल मैनेजर आईओसएल, डॉ. सुनित शर्मा, डॉ. निधान व प्रो. अजयपाल सिंह प्रो अश्वनी गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर के किया गया। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि कुछ लोगों में सम्मान अथवा पद की आकांक्षा होती है तो कुछ में धन की लोलुपता।

रोजगार का अवसर नहीं मिलेगा तो अपराध दर कभी कम नहीं होगी

ऐसे व्यक्ति असंतोष और लोलुपता के कारण ही वे न्याय-अन्याय में अंतर नहीं कर पाते हैं तथा भ्रष्टाचार की ओर उन्मुख हो जाते हैं। बलजीत सिंह ने कहा यदि हम अपने देश के जिम्मेदार नागरिक हैं तो हमें यह समझना चाहिए कि यह भ्रष्टाचार हमारे राष्ट्र के आर्थिक विकास में खाई है और हमारे समाज में अपराध को जन्म दे रहा है। यदि हमारे समाज का बहुसंख्यक वर्ग अभाव और गरीबी में रहना जारी रखेगा और किसी भी रोजगार का अवसर नहीं मिलेगा तो अपराध दर कभी कम नहीं होगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, लघुनाटिका,भाषण प्रस्तुत किये गए।

विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत की गई

डॉ. शर्मीला यादव व प्रो. रेखा शर्मा के नेतृत्व में  प्राची, अक्षत, सागर ने नृत्य, सुमित, कृष,कोमल ने भाषण एवं प्रो. अश्वनी गुप्ता, प्रो. विनय भारती, प्रो. अंजलि गुप्ता के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। लघु नाटिका भ्रष्टाचार पर आधारित थी जिसको सभी ने सराहा। विवेक शर्मा ने प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम का मंच का संचालन प्रो. हिमांशी द्वारा गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो मानित कौर, प्रो निशा गुप्ता,प्रो पूजा दुदेजा, प्रो. आकांक्षा शर्मा, प्रो. दीप्ति, प्रो. नीतू, प्रो रितु, प्रो मिलन, प्रो प्रीती, प्रो करुणा, प्रो मोहित का ख़ास योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत डॉ. सुनीत शर्मा ने सबका धन्यवाद कर किया।

ये भी पढ़ें: अब जो हकूमत के खिलाफ लड़ता है उसको भी आतंकवादी कहां जा रहा है :अमृतपाल सिंह

ये भी पढ़ें :आदमपुर में भव्य जीत के साथ भव्य बने विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य : मनोहर लाल

Connect With Us: Twitter Facebook