एनएफएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह व राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन 

0
321
Panipat News/Vigilance Awareness Week and National Integration Day organized in NFL
Panipat News/Vigilance Awareness Week and National Integration Day organized in NFL
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भारत सरकार के उपक्रम नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, पानीपत में दिनांक 31.10.2022 से 06.11.2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों में भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। सप्ताह का उद्घाटन करते हुए आज पानीपत इकाई में भारत भूषण ग्रोवर, महाप्रबंधक (प्रभारी) ने उपस्थित एन एफ एल एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारि यों एवं कर्मचारियों को भ्रष्टाचार विरोधी शपथ ग्रहण कराई।

कर्मचारियों को “एकता शपथ” ग्रहण कराई

देश की एकता के प्रतीक लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रभारी) भारत भूषण ग्रोवर ने कर्मचारियों को “एकता शपथ” ग्रहण कराई। इस अवसर पर महाप्रबंधक, उप महाप्रबन्धकगण, यूनिट की कर्मचारी यूनियन, अधिकारी एसोसिएशन, एवं एससी/एसटी वेल्फेयेर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : नशे से होता है मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य खराब :चंद्र शेखर

Connect With Us: Twitter Facebook