Aaj Samaj (आज समाज),Vigilance and Monitoring Committee Meeting, पानीपत: उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में विजिलेंस और मॉनिटरिंग कमेटी की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अनुसूचित जाति, जन जाति के दर्ज मामलों पर पूरी तरह से कार्यवाही होगी। उपायुक्त ने समिति सदस्यों को आश्वासन दिलाया कि अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत 1 नवंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक 24 केस दर्ज हुए थे जिनमे से 11 केस पुलिस विभाग की रिपोर्ट अनुसार कैंसिल हो चुके हैं। 13 पीड़ितों को एक्ट के अनुसार आर्थिक मदद शीघ्रता से प्रदान की जायेगी।

 

  • पीड़ितों को मिलने वाली आर्थिक सहायता में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी

 

कमेटी के सदस्य पीड़ितों की स्क्रीनिंग करेंगे

उपायुक्त ने बताया कि पीड़ितों को जो आर्थिक सहायता मिलनी है, उसमें पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होगी। इसको लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के सदस्य पीड़ितों की स्क्रीनिंग करेंगे व उनके मापदंड पर खरा उतरने वाले पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी जायेगी। उपायुक्त ने बैठक में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से बजट के संदर्भ में वर्तमान स्थिति जानने का प्रयास भी किया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत आहूजा, समाज कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, समिति सदस्य प्राण रत्नाकर, सतप्रकाश वैद्य के अलावा समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Turkey में आए भीषण तूफान का हैरान करने वाला वीडियो, तिनके की तरह उड़ा सोफा

यह भी पढ़ें :  Plum Benefits: कई गुणों से भरपूर है आलू बुखारा, ऐसे खाएं या जूस बनाकर पिएं, हमेशा रहेंगे फिट

Connect With Us: Twitter Facebook