छात्रों को मिलेगा ज्यादा से ज्यादा स्कॉलरशिप और कम फीस में पढ़ाई का मौका
नवंबर में होंगे ऑनलाइन और ऑफलाइन टेस्ट
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जेईई और नीट जैसे बड़ी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मशहूर विद्या मंदिर क्लासेज़ (वीएमसी) ने अपना बहुप्रतीक्षित स्कॉलरशिप एडमिशन प्रोग्राम को लॉन्च कर दिया है। विद्या मंदिर इंटलेक्ट क्वेस्ट का आयोजन इसी साल नवंबर में किया जाएगा। विद्या मंदिर क्लासेज़ जेईई मेन, जेईई एडवांस, ओलंपियाड्स, एनटीएसई जैसे प्रोग्राम की कोचिंग कराने वाले इंस्टिट्यूट में अग्रिम पंक्ति में आता है, साथ ही इंस्टिट्यूट बच्चों को स्कॉलरशिप देकर उन्हें भविष्य उज्जवल बनाने का अवसर भी देता है। वी आई क्यू की परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से होंगी। क्लास 5, 6, 7, 8, 9, 10 और 11 के छात्रों के लिए ये टेस्ट 13 नवंबर को कराए जाएंगे। जो छात्र इस एग्जाम को पास करेंगे, उन्हें विद्या मंदिर क्लासेज़ के ऑफलाइन और ऑनलाइन एडमिशन प्रोग्राम में प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही 100 परसेंट तक स्कॉलरशिप भी मिलने के चांस रहेंगे।
वीएमसी पांच प्वाइंट वाले वीआईक्यू टेस्ट को आयोजित करने के लिए उत्सुक
विद्या मंदिर क्लासेज़ के चीफ बिजनेस ऑफिसर अभिषेक शर्मा ने इस बारे में कहा, ”अपने अनूठे टीचिंग मेथड्स, स्टडी मटेरियल और बेहतर रिजल्ट के लिए मशहूर वीएमसी पांच प्वाइंट वाले वीआईक्यू टेस्ट को आयोजित करने के लिए उत्सुक है। चाहे कम से कम अकैडमिक फीस में बच्चों की पढ़ाई की बात हो या फिर स्कॉलरशिप पर एडमिशन, छात्रों के लिए 100 घंटे तक की ऑनलाइन कॉम्प्लीमेंट्री क्लास की बात हो या फिर बच्चों के फ्री प्रैक्टिस टेस्ट और ऑनलाइन स्टडी मटेरियल की बात हो, वीएमसी हमेशा से इस तरह के प्रयासों में आगे रहा है।”
बेहतर रिजल्ट लाने में भी इस टेस्ट से काफी मदद मिलती है
क्लास 5 से 11 तक के बच्चों के लिए अपनी पढ़ाई को बेहतर करने, कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाने जैसी चीजों के लिए वीआईक्यू (VIQ) एक बहुत ही शानदार माध्यम है। विद्या मंदिर क्लासेज़ के सह-संस्थापक बृज मोहन ने कहा, ”वी आई क्यू जेईई और नीट की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भी अवसर के दरवाजे खोलता है। साथ ही छात्रों को अपनी मौजूदा क्षमताओं को बढ़ाने और बेहतर रिजल्ट लाने में भी इस टेस्ट से काफी मदद मिलती है। कुल मिलाकर विद्या मंदिर इंटलेक्ट क्वेस्ट आईआईटी, जेईई और नीट पर फोकस करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही शानदार माध्यम है जो उन्हें इस कम्पटीशन के टाइम में हमेशा एक कदम आगे रखता है।”
इस ऑपरचुनिटी को मिस न करें
आईआईटी, एनआईटी और टॉप मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए वीआईक्यू एक बेहतर प्लेटफॉर्म की तरह है। साथ ही जो छात्र एनटीएसई स्कॉलर्स, बोर्ड टॉपर्स या ओलंपियाड मेडलिस्ट बनने के सपने देखते हैं उनके लिए भी ये काफी कारगर है। तो इस ऑपरचुनिटी को मिस न करें और वीआईक्यू के लिए www.vidyamandir.com पर जाकर रजिस्टर करें।