Aaj Samaj (आज समाज),Victor Senior Secondary School, पानीपत : हरियाणवी लोक कला नृत्य को बढ़ावा देने और अपनी संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा कला परिषद के सौजन्य से विक्टर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 दिवसीय नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य विक्रम गांधी ने रिबन काटकर शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कोऑर्डिनेटर हरियाणा कला परिषद रजनी बेनीवाल ने की। मुख्य अतिथि प्राचार्य विक्रम गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुआ कहा कि अपने प्रदेश की सभ्यता व संस्कृति से रूबरू होने का बेहतर मंच हरियाणा कला परिषद दे रहा है। जिस भी छात्र में अपने शिक्षा जीवन में लग्न से कार्य किया है वही सफल हुआ है।
कार्यशाला में हरियाणवी लोक नृत्य को सिखाया जाएगा
प्राचार्य ने बच्चों से 15 दिन में लोक नृत्य को मन से सीखने की बात कही, ताकि इस कार्यशाला को सफल बनाया जा सके। कार्यशाला कोऑर्डिनेटर रजनी बेनीवाल ने बताया कि हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित 15 दिवसीय कार्यशाला में हरियाणवी लोक नृत्य को सिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में नृत्य कोरियोग्राफ़र बबलू प्रजापत द्वारा छात्रों को नृत्य की बारीकी सिखाई जाएगी। ताकि बच्चे अपने प्रदेश की संस्कृति से रूबरू हो सकें। इस अवसर पर उषा मनुजा, कीर्ति, ललिता नागपाल, बलकार, गगन एवं अन्य स्टाफ़ सदस्य मौजूद रहे।