आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में विभिन्न विधाओं में तीन पुरस्कार जीते। राखी व अंजली ने संवाद प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। नीतू ने कविता पाठ प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। ऐश्वर्या ने पेंटिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दर्ज की। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया रथ आकर्षण का केंद्र रहा।

स्कूलों के विद्यार्थियों ने रथ के साथ सेल्फी ली

विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने इस रथ के साथ सेल्फी ली। गीता महोत्सव देखने आए लोगों ने भी इसकी प्रशंसा की। जिला स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल को सम्मानित किया गया। अधिकारीगणों ने विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए मॉडलस की प्रशंसा की। ललित कला विभाग के छात्रों ने पेंटिंग्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। प्राध्यापक बलकार सिंह ने बताया कि आज जिला स्तरीय गीता महोत्सव का समापन दिन था। स्कूल के विद्यार्थियों ने लिफ्ट  व एटीएम का मॉडल भी तैयार किया। मैनेजर विक्रम गाँधी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से हमें काफ़ी कुछ सीखने को मिलता है। इस अवसर पर बलकार सिंह व कीर्ति चावला मौजूद रहे।