Victor Public School में नृत्य कार्यशाला का हुआ समापन

0
197
Panipat News/Victor Public School
Panipat News/Victor Public School
Aaj Samaj (आज समाज),Victor Public School,पानीपत : विक्टर पब्लिक स्कूल में हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित पंद्रह दिवसीय नृत्य कार्यशाला का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी हाजी साधना और पार्षद अंजलि शर्मा ने छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए। इस कार्यशाला में हरियाणवी लोक कला नृत्य को बढ़ावा देने और अपने प्रदेश की सभ्यता व संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए विक्टर पब्लिक स्कूल में नृत्य की बारीकियां सिखाई गई। समापन समारोह की अध्यक्षता बलकार ने की।

जो नृत्य के गुर पंद्रह दिनो में सीखें हैं उनका निरंतर अभ्यास करे

कार्यक्रम का आयोजन जिला कोऑर्डिनेटर हरियाणा कला परिषद रजनी बैनीवाल की देखरेख में हुआ। मुख्य अतिथि समाजसेवी हाजी साधना ने छात्रों को संबोधित करते हुआ कहा कि अपने प्रदेश की सभ्यता व संस्कृति से रूबरू होने का बेहतर मंच हरियाणा कला परिषद दे रहा है। सफल छात्र जीवन में लग्न से कार्य किया जाए तो सफलता निश्चित है। पार्षद अंजलि शर्मा ने छात्राओं से कहा कि जो नृत्य के गुर पंद्रह दिनो में सीखें हैं उनका निरंतर अभ्यास करे। ताकि इस कार्यशाला में सीखे हुए नृत्य को अपने जीवन में उतार पाएं। प्रिन्सिपल विक्रम गांधी ने हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल के प्रयासों की सराहना भी की, जिसमें ग्रामीण आंचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ये पहल की गई है।

प्रतिभा को तराशने के लिए ये मुहिम कारगर साबित होगी

कार्यशाला कोऑर्डिनेटर रजनी बैनिवाल ने बताया कि हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित पंद्रह दिवसीय कार्यशाला में हरियाणवी लोक नृत्य को सीखाया गया। बच्चों की प्रतिभा को तराशने के लिए ये मुहिम कारगर साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में नृत्य कोरियोग्राफ़र बबलू प्रजापत द्वारा छात्रों को नृत्य की बारीकी सिखाई गई। सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उषा मनुजा, कीर्ति, ललिता नागपाल, बलकार, गगन एवं अन्य स्टाफ़ सदस्य मौजूद रहे।