आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एनएफएल और दलित इंडियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री (डीआईसीसीआई), एनएसआईसी-एससी/एसटी हब तथा (एमएसएमई) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट, करनाल के सहयोग से एनएफएल परिसर में गत दिवस एक विक्रेता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भारत भूषण ग्रोवर, महाप्रबंधक (प्रभारी) ने किया। इस अवसर पर डीआईसीसीआई पानीपत के संयोजक डॉ. ओम प्रकाश, बीजेन्द्र सिंह कबीरा, प्रेसीडेंट डीआईसीसीआई हरियाणा, गुरमैल सिंह, इंचार्ज एनएसआईसी-नेशनल एससी/एसटी हब, लुधियाना एवं एमएसएमई विकास संस्थान करनाल के सहायक निदेशक मुकेश वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने एमएसएमई विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों पर प्रकाश डाला।
उद्यमशीलता को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं
महेश पाटिल, मुख्य प्रबंधक (सामग्री) ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी का स्वागत किया तथा उपस्थितजनों को सार्वजनिक प्रापण नीति – 2012 के बारे में अवगत कराया। अभिनव सचदेवा, सहायक प्रबंधक (सामग्री) ने एनएफएल पानीपत में इस नीति के कार्यान्वयन के बारे में एवं वेंडर पंजीकरण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, एनएफएल के महाप्रबंधक (प्रभारी) भारत भूषण ग्रोवर ने अपने उद्घाटन संदेश में कहा कि डीआईसीसीआई द्वारा देश के विकास हेतु दलित तथा महिला उद्यमियों को एकत्रित करना, मौजूदा और इच्छुक उद्यमियों के लिए वन-स्टॉप रिसोर्स सेंटर बनना तथा उनकी सामाजिक-आर्थिक समस्याओं के समाधान के रूप में महिलाओं तथा दलित उद्यमियों के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।
ऐसे कार्यक्रमों से राष्ट्रीय अभियानों को बल मिलेगा
एमएसएमई सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने व ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्र के औद्योगीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एनएफएल का इन दोनों संस्थाओं के समन्वय से क्षेत्रीय असंतुलनों में कमी होगी और राष्ट्रीय आय एवं धन का समान वितरण सुनिश्चित होगा। उन्होंने पानीपत इकाई में सरकार द्वारा एमएसएमई कार्यक्षेत्र से सम्बंधित दिशा-निर्देशों के पूर्ण रूप से पालन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ऐसे कार्यक्रमों से मेक इन इंडिया एवं आत्मनिर्भर भारत जैसे राष्ट्रीय अभियानों को बल मिलेगा।
सरकारी स्कीमों व पंजीकरण के फायदों पर व्याख्यान दिया
कार्यक्रम के दौरान डीआईसीसीआई, एनएसआईसी-एससी/एसटी हब एवं एमएसएमई अधिकारियों द्वारा सरकारी स्कीमों व पंजीकरण के फायदों पर व्याख्यान दिया गया। तत्पश्चात उपस्थित विक्रेताओं को एनएफएल पानीपत में पंजीकरण प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर एनएफ़एल द्वारा नियमित रूप से प्रयोग होने वाली वस्तुओं और पुर्जों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में विक्रेताओं के प्रश्नों व संशयों का समाधान किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिलराज सिंह, सामग्री अधिकारी ने किया।