Aaj Samaj, (आज समाज), Vehicles Carrying Bio Medical Waste Will Be Equipped With GPS , पानीपत : सरकारी अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट उठाने वाले वाहन अब जीपीएस से लैस होंगे और उनके लिए ट्रैकिंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि वह बायोमेडिकल वेस्ट लेकर चिन्हित स्थान पर पहुंचे हैं और उस बायोमेडिकल वेस्ट का दुरुपयोग नहीं किया जा रहा है। यह बात डीसी विरेंद्र कुमार दहिया ने सोमवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल के सभागार में यमुना एक्शन प्लान से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्राय देखने में आया है कि बायो मेडिकल वेस्ट ले जाने वाले वाहन अधिकृत स्थान पर नहीं पहुंचते हैं। इनके लिए ट्रेकिंग की व्यवस्था की जाए और इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग स्थानीय सरकारी अस्पताल में इसकी व्यवस्था करवाएगा।
  • घरों से सीवरेज को साफ करने का काम करने वाले लोग अपने टैंकरों को एसटीपी में ही खाली करें, अन्यथा होगी कार्यवाही
  • शहर की कॉलोनियों में भी लगेंगे हेल्थ कैम्प: विधायक प्रमोद विज

जिला में 91 तालाब अमृत सरोवर योजना के तहत लिए गए

स्थानीय सरकारी अस्पताल में 2358 किलोग्राम मेडिकल वेस्ट निकलता है, जिसमें से 540 बायोमेडिकल वेस्ट हर रोज ले जाने की व्यवस्था संबंधित अधिकृत एजेंसी द्वारा की गई है। उन्होंने बैठक में सिंचाई विभाग के एसडीओ को हिदायत दी कि प्रदूषण फैलाने वाले विभिन्न स्रोत और जिन गांवों का गन्दा पानी ड्रेन के माध्यम से यमुना में आ रहा है उन्हें भी जागरूक किया जाए कि अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों को बनाया जा रहा है। जिला में 91 तालाब इस योजना के तहत लिए गए हैं। उन्होंने बैठक में निगम की ओर से प्राप्त सूचना के आधार पर संबंधित बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता को फोन पर निर्देश दिए कि एसटीपी के लिए तुरंत प्रभाव से बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाए। डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि निजी तौर पर जो लोग घरों से सीवरेज को साफ करने का काम करते हैं वह अपने टैंकरों को एसटीपी में ही खाली करें। उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि ऐसा काम करने वाले लोग अपने टैंकर्स को सडक़ों के किनारे या ट्रेन नंबर एक में खाली करते हैं। इसके लिए ऐसा काम करने वाले सभी लोगों के लिस्ट तैयार की जाए और उन्हें इस बारे सख्त हिदायत जारी की जाए।

लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए

बैठक में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद ने सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत आहूजा को कहा कि शहरी क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में भी हेल्थ चेक अप कैंप आयोजित किए जाएं और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए। लोगों को स्थानीय सिविल अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जाए ताकि गरीब और वंचित वर्ग इन स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठा सकें।  सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि विभाग की ओर से हर महीने विभिन्न हेल्थ कैम्प आयोजित किए जाते हैं। अप्रैल माह में चार हैल्थ कैम्प हथवाला, बिलासपुर, राक्सहेडा और कचरौली में आयोजित किए गए थे। भविष्य में विभिन्न कॉलोनियों में भी हेल्थ कैम्प आयोजित किए जाएंगे।

प्रदूषण को रोकने के लिए जिला में अधिक से अधिक धरातल पर काम करें

डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने प्रदूषण नियंत्रण और इससे संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदूषण को रोकने के लिए जिला में अधिक से अधिक धरातल पर काम करें, ताकि प्रदूषण मुक्त शहर की कल्पना को साकार किया जा सके। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया के पुत्र चांद भाटिया, एसडीएम समालखा अमित कुमार, नगराधीश राजेश सोनी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कंवलजीत, निगम के कार्यकारी अभियंता राजेश कौशिक, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता जतिन खन्ना, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक वजीर सिंह सहित विभिन्न अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।