Vehicle Stolen In Front Of Naphtha Plant : नेफ्था प्लांट के सामने से गाड़ी चोरी कर ले भागा कंडक्टर 

0
225
Panipat News/Vehicle Stolen In Front Of Naphtha Plant
Panipat News/Vehicle Stolen In Front Of Naphtha Plant
Aaj Samaj, (आज समाज), Vehicle Stolen In Front Of Naphtha Plant, पानीपत : नेफ्था प्लांट के पास खड़ी गाड़ी को कंडक्टर चोरी कर ले गया। जिसकी शिकायत गाड़ी मालिक ने सदर थाना पुलिस को दी । पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में राम सिंह वासी बालावास हिसार ने बताया कि उसने माल ढोने के लिए एक ओपन बॉडी गाड़ी नंबर एचआर 39 डी 7113 ले रखी है। गाड़ी का इंश्योरेंस खत्म होने के कारण मैंने गाड़ी तीन महीने तक मेहराणा गांव में सरकारी स्कूल के पास खड़ी कर रखी थी। जिसकी रखवाली के लिए मैंने कंडक्टर महेश पुत्र सलगराम मालवीय बारा खेड़ा जिला रतलाम मध्य प्रदेश को रखा था। जो मेरे पास पिछले 2 वर्षों से कंडक्टर के तौर पर काम करता था।

न तो गाड़ी मिली और न ही कंडक्टर मिला

1 मई को मैं अपनी गाड़ी में प्लास्टिक दाना भरने के लिए नेफ्था प्लांट के पास लेकर आया था और मैं कंडक्टर को यह कहकर अपने घर चला गया था कि जब गाड़ी भर जाए मेरे को बता देना मैं खुद गाड़ी चला कर लेकर जाऊंगा। परंतु 5 मई को नेफ्था प्लांट के सामने चाय के खोखे वाले ने मेरे पास फोन किया आज आपकी गाड़ी और कंडक्टर यहां दिखाई नहीं दे रहे। जब मैं अगले दिन यहां आया तो मुझे यहां पर न तो गाड़ी मिली और न ही कंडक्टर मिला। हमने अपने तौर पर गाड़ी की तलाश करने की कोशिश की, परंतु हमें हमारी गाड़ी नहीं मिली। उन्होंने शिकायत में बताया कि कंडक्टर महेश गाड़ी को चोरी की नियत से लेकर गया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और हमें हमारी गाड़ी दिलाई जाए।

यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 8 may 2023 : मिथुन राशि के लोगों को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है, अपने बुद्धि-विवेक का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें : MP Kartik Sharma : ब्राह्मण समाज ने हमेशा 36 बिरादरियों को साथ लेकर चलने और उन्हें एक करने का काम किया है :  सांसद कार्तिक शर्मा 

Connect With  Us: Twitter Facebook