Panipat News : पाइट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वीर बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

0
116
Veer Bal Diwas celebrated with great pomp in Pait Sanskriti Senior Secondary School

(Panipat News) पानीपत। गुरु गोविंद सिंह के साहिबज़ादों द्वारा दी गई शहादत को नमन करते हुए पाइट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जपजी साहिब का पाठ, साहिबज़ादों की जीवनी तथा शहादत का इतिहास के साथ वीर बाल दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। गतके के माध्यम से विद्यार्थियों में जोश एवं साहस का संचार करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम को करवाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के लिए प्रोत्साहित करना है।
मैनेजमेंट कमेटी के प्रबंधक हरिओम तायल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा उन्होंने भी विद्यार्थियों को वीर साहबजादों की तरह देश के लिए वीरता का भाव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

इस सारे कार्यक्रम का श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्या रेखा बजाज एवं उप प्रधानाचार्या बॉबी सिंह को जाता है।यह आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सिंह सभा ऐन अफ़ एल टाउनशिप के सहयोग से गुरु वाणी प्रचार व गुरु इतिहास बच्चो को बताया गया। पाइट परिवार द्वारा पानीपत समाज से गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया । इस अवसर पर मुकेश मुख्याध्यापक आर्य स्कूल, दयानंद खुंगर, कँवर रवींद्र सिंह सैनी, सरदार उपकार सिंह, सरदार जसबीर सिंह कपूर, सरदार अगम अपार सिंह, सरदार जगतार सिंह, रमेश बजाज, मुकेश तलवार, जगदीश अरोड़ा, मुकेश गुलाटी, अतुल चोपड़ा ,सरदार हरजीत सिंह सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर अनवरत लंगर का भी प्रबंध था । स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने एवं बाहर से आए अतिथियों ने एक पंगत में बैठकर लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।