Panipat News डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल प्रांगण में श्रावणी पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर ‘वेद सप्ताह’ का आयोजन 

0
80
'Veda Week' organized on the occasion of Shravani Purnima
पानीपत। आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा के निर्देशानुसार डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल प्रांगण में 24 अगस्त तक वेद सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस वेद सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत अपनी संस्कृति का महत्व बताएँगे। वेद सप्ताह के अंतर्गत हवन, स्वस्तिवाचन मंत्रोच्चारण, पौधारोपण, लघु नाटिका एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा। प्रथम दिवस हवन का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत बच्चों द्वारा हवन विधि पूर्वक संपन्न किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा जी यजमान रूप हवन में विराजमान हुए। उन्होंने बच्चों को अपना शुभाशीष दिया एवं प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज आधुनिक युग में हम पाश्चात्य सभ्यता का अंधानुकरण कर रहे हैं। कहीं-ना- कहीं हम अपने संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। जिस कारण नैतिक मूल्य का पतन हो रहा है। हमें अपनी सभ्यता की ओर लौटकर संस्कारवान बना है।