विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गांधी जयंती व दशहरे के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

0
342
Panipat News/Various programs organized on the occasion of Gandhi Jayanti and Dussehra in Victor Public Senior Secondary School
Panipat News/Various programs organized on the occasion of Gandhi Jayanti and Dussehra in Victor Public Senior Secondary School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गांधी जयंती व दशहरे के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बापू को नमन करते हुए परनीत ने कविता बोली। कनिका एंड ग्रुप ने “दे दी हमें आज़ादी” नामक गाने से बापू को याद किया। भूमिका ने अपने भाषण के माध्यम से दशहरे के महत्व पर प्रकाश डाला। गायत्री एंड ग्रुप ने कभी “राम बनके कभी शाम बनके” गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सभी पर्व हमें कुछ न कुछ सीख देते हैं

अध्यापिका अनुराधा ने महात्मा गाँधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वो सचमुच अहिंसा के उपासक थे। इतिहास विषय के प्राध्यापक बलकार सिंह ने महात्मा गाँधी को महान विभूति बताते हुए उनके द्वारा चलाए गए विभिन्न आंदोलनों पर प्रकाश डाला। मैनेजर विक्रम गांधी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत में अनेक पर्व मनाए जाते हैं तथा सभी पर्व हमें कुछ न कुछ सीख देते हैं। उन्होंने दशहरे के अवसर पर बोलते हुए कहा कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। मंच का संचालन तमन्ना ने किया। इस अवसर अध्यापिका अरुणा शर्मा, कविता धीमान व वंदना भारती मौजूद रहे।