आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से 11 अक्तूबर को स्थानीय देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय में प्रात: 9.30 बजे चित्रकला, कविता, फोटोग्राफी, भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम व युवा संवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते हैं। जिला स्तर पर विजेता टीम प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह जानकारी जिला युवा अधिकारी स्नेहलता ने दी।