आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मतलौडा में शुक्रवार को एससीएसटी और अंबेडकर भवन वेल्फेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों के साथ महिलाओं और पुरुषों ने बढ- चढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे रेस, क्रिकेट, चित्रकला, प्रशनोतरी और महिला पुरुषों की साइकिल रेस की प्रतियोगिता करवाई गई। ऐसोसिएशन के प्रधान मुकेश ने बच्चों और लोगों को डा. भीमराव अंबेडकर के विचारों एंव नितियों के बारे मे जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने ही महिलाओं को शिक्षा और काम करने का अधिकार व लोगों को सरकार तक अपनी समस्या को अगवत कराने का अधिकार दिलवाया था। उन्होंने ने लोगों कि बाबा साहब द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। प्रतियोगिता मे विजेता रहने वाले बच्चों, महिलाओं व पुरुषों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता मे दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : इमरान खान और बुशरा बीबी की शादी को लेकर बड़ा खुलासा, क्या कहा निकाह पढ़ने वाली मुफ्ती ने
ये भी पढ़ें : आस्ट्रेलिया में 2 दशक बाद मनाया पारंपरिक समारोह, मंदिर में उमड़े हजारों श्रद्धालु