आईबी कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
371
Panipat News/Various competitions organized in IB College
Panipat News/Various competitions organized in IB College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी महाविद्यालय के जीवविज्ञान विभाग द्वारा वन्य जीव सप्ताह के संदर्भ में बीएससी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रंगोली, क्ले मॉडलिंग और 2डी चार्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय वन्य जीवन था। इन प्रतियोगिताओं में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने बताया कि वन्य जीव सप्ताह हर वर्ष 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लुप्त हो रहे पेड़ पौधों और जंगली जीवों का संरक्षण है और इस दिशा में सभी को जागरूक होना बहुत जरूरी है।

वन्यजीवों का महत्व समझने और उनके संरक्षण के उपाय करने जरूरी

वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. निधान सिंह ने कहा कि पृथ्वी पर जैविक संसाधनों की सुरक्षा के लिए भारत में इसकी शुरुआत वर्ष 1952 से हुई थी। इसी वर्ष भारत सरकार ने किसी भी वन्यजीव को लुप्त होने से बचाने के लिए भारतीय वन्यजीव बोर्ड की स्थापना की थी। वन्यजीव सप्ताह के दौरान वन्य जीवों और पर्यावरण सुरक्षा के उपाय सुझाए जाते हैं। वन्य जीवों के बगैर मानव का अस्तित्व ही संकट में पड़ सकता है। वन्यजीवों का महत्व समझने और उनके संरक्षण के उपाय करने जरूरी हैं। दवाइयों के अधिक प्रयोग और जीव हत्या से कई पशु-पक्षी विलुप्त हो चुके हैं।

उपप्राचार्य डॉ मधु शर्मा ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया

प्राणी विभाग के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने कहा कि “वन्यजीव संरक्षण”  शब्द हमें उन संसाधनों को बचाने की याद दिलाता है जो हमें प्रकृति द्वारा उपहार के रूप में प्रदान किए गए हैं। वन्यजीव उन जानवरों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो पालतू या समझदार नहीं हैं। वे सिर्फ जंगली जानवर हैं और पूरी तरह से जंगल के माहौल में रहते हैं। ऐसे जानवरों और पौधों की प्रजातियों का संरक्षण जरूरी है ताकि वे विलुप्त होने के खतरे से बाहर हो सकें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ मधु शर्मा ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।  प्रो. रंजना शर्मा, डॉ. विक्रम, प्रो. इरा गर्ग एवं प्रो. अंजली गुप्ता निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्रतियोगिताओं के संचालन में प्रो. अंजुश्री, प्रो. रजनी, प्रो. मोनिका, प्रो. किरण एवं प्रो. भावना मलिक ने अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

परिणाम इस प्रकार रहे

रंगोली में टीम डी प्रथम, टीम ए और बी द्वितीय और टीम एच तृतीय। क्ले मॉडलिंग में टीम ए प्रथम, टीम बी द्वितीय और टीम सी और  टीम एफ तृतीय। 2डी चार्ट में मानसी प्रथम, भावना द्वितीय और ख़ुशी तृतीय रही। टीम डी : अंकित ,काजल ,शालू, नीतू प्रथम स्थान, टीम ए : प्राची, छवि, अमीषा, योगेश, हरीश द्वितीय स्थान, टीम बी :कृतिका, वंशिका, प्रकृति, रितिका, विशाल द्वितीय स्थान, टीम एच : कीर्ति, अंजलि, दीपेंद्र, तुषार तृतीय स्थान, क्ले मॉडलिंग के परिणाम टीम प्रथम: सोनाक्षी, अंशु, रीना देवी प्रथम स्थान, टीम द्वितीय :मानसी, निधि तृतीय स्थान, टीम तृतीय: श्वेता, शिल्पी, दिव्या तृतीय स्थान।